मतदाता साक्षरता क्लब का प्रशिक्षण सम्पन्न |
- |
भिण्ड | |
मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) का प्रशिक्षण विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ आरए शर्मा एवं डॉ रविकांत सिंह सहायक प्राध्यापक शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय में ईएलसी का गठन किया गया है। आयोग द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण सामग्री के सहयोग से खेल-खेल में निर्वाचन से संबंधित जागरूक किया जाएगा। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट के बारे में चित्रों के माध्यम से समझाया गया। साथ ही आयोग से प्राप्त वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को मतदाता साक्षरता क्लब के द्वारा किए जाने वाले कार्यो को समझाया गया। क्लब के मुख्य उद्देश्य लक्ष्य समूह का मतदाता पंजीयन, चुनाव-प्रक्रिया और अन्य संबंधित बातों के बारे में व्यावहारिक अनुभव, अपने वोटर का महत्व, मताधिकार का प्रयोग, 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले को मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने में सहायता आदि है। इस प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी स्वीप श्री राकेश खरे, विधासभा क्षेत्र-9 अटेर श्री सतेन्द्र सिंह एवं श्री सीपी गोतम, विधानसभा क्षेत्र-10 भिण्ड डॉ ओएन झा एवं श्री जेएन पाठक, विधानसभा क्षेत्र-11 लहार श्री आईएस सैयद एवं श्री केके शर्मा, विधानसभा क्षेत्र-12 मेहगांव श्री रविन्द्र सिंह नरवरिया एवं श्री रामनिवास शर्मा, विधानसभा क्षेत्र-13 गोहद (अजा) श्री डीके दीक्षित एवं श्री राकेश कुमार शर्मा सहित प्रशिक्षणार्थियों को आयोग से प्राप्त प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई। |
बुधवार, 27 नवंबर 2019
मतदाता साक्षरता क्लब का प्रशिक्षण सम्पन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...