मंगलवार, 12 नवंबर 2019

आर्मी भर्ती ट्रेनिंग में आदिवासी युवाओं को कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित

आर्मी भर्ती ट्रेनिंग में आदिवासी युवाओं को कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित



बुरहानपुर 12 नवम्बर,  2019 -जिले में आर्मी भर्ती रैली के संबंध में पात्र आदिवासी युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिनांक 20 नवम्बर, 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक आर्मी भर्ती रैली उज्जैन जिले में प्रस्तावित है। जिसमें बुरहानपुर जिला को भी सम्मिलित किया गया है एवं जिले से अधिक से अधिक आदिवासी युवा उक्त रैली में अपना प्रतिनिधित्व दे सके। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के मार्गदर्शन में पात्र उम्मीद्वारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज कलेक्टर श्री कौल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आदिवासी युवाओं से चर्चा की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। यह प्रशिक्षण भातखेड़ा, नेहरू स्टेडियम एवं अन्य चिन्हिंत स्थलों पर दिया जा रहा है। जिससे हमारे जिले के अधिक से अधिक आदिवासी युवा आर्मी भर्ती में सफल रूप से चयनित हो सके।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...