शनिवार, 30 नवंबर 2019

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र तत्काल जारी करें - कलेक्टर















 


























आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र तत्काल जारी करें - कलेक्टर
 
रीवा | 


 

 

 


   


     कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने सभी तहसीलदारों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र पात्रतानुसार तत्काल जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि हाल ही में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक चयन परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इसमें पात्र आवेदक अपने आवेदन पत्र दाखिल कर रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र दर्ज कर रहे हैं। इन्हें आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग का प्रमाण पत्र आवेदन करने पर तत्काल जारी करें। इसमें विलंब करने से उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकता है। आपके द्वारा समय पर जारी किया गया प्रमाण पत्र किसी प्रतिभाशाली उम्मीदवार को आगे बढ़ने का अवसर दे सकता है।
    कलेक्टर ने कहा है कि सभी एसडीएम आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग का प्रमाण पत्र जारी करने की नियमित समीक्षा करें। यदि किसी तहसील में तहसीलदार पदस्थ नहीं है तो आसपास की तहसील के तहसीलदार की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगायें। इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...