शनिवार, 30 नवंबर 2019

ऐशो आराम पर रूपये खर्च करना पडा महंगा, पुलिस ने दबोचा तो कुबूल किया चोरी की वारदात,  लालबाग थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 

ऐशो आराम पर रूपये खर्च करना पडा महंगा, पुलिस ने दबोचा तो कुबूल किया चोरी की वारदात,  लालबाग थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार


बुरहानपुर- विगत 1 माह पूर्व लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर में हुई चोरी के आरोपियों को लालबाग थाना पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
8 अक्टूबर को थाना लालबाग में फरियादी लखन सिंह पिता गोकुल सिंह लक्ष्मी नगर द्वारा रिपोर्ट की थी कि उनके यहां से मध्य रात्रि को अज्ञात बदमाश घर का दरवाजा खोलकर घर के कमरे में रखा पर्स जिसमें एक सोने का हार एक मंगलसूत्र एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल एटीएम कार्ड एक क्रेडिट कार्ड एक पैन कार्ड एवं नगदी ₹6000 रखे थे चुरा कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 402/19  धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया ।घटना के तत्काल पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक बी पी वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बामनिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर अपराध पतरासी एवं खुलास करने के निर्देश दिए जाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया गठित टीम के सदस्यों द्वारा अपराध पतरासी के लगातार अथक प्रयास करते हुए मुखबिर की सूचना एवं साइबर सेल बुरहानपुर की मदद से संदिग्ध व्यक्ति सुलेमान निवासी लोनी के बारे में पता चला कि सुलेमान बेरोजगार है और स्वयं के ऐशोआराम पर काफी रुपए खर्च करता है सुलेमान की तलाश करते करते पुलिस उस तक पहुंच गई और उसे चोरी के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करते सुलेमान ने लक्ष्मी नगर में चोरी करना स्वीकार किया।



पत्रकार वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की सुलेमान से अन्य अपराधों के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 8/09/2019 की मध्य रात्रि में गंगा धाम कॉलोनी में दो घरों में चोरी कर एक घर से एक सोने की अंगूठी एक सोने की बाली एक सोने का मंगलसूत्र, बच्चों के चांदी के कमरबंद 2 जोडी पायल एवं नगदी 7हजार रूपये एवं दूसरे घर से 1 जोड सोने की कान की बाली 1जोड सोने का मंगलसूत्र एवं 10 हजार रुपये  चुराना कबूल किया इस संबंध में थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 281/ 19 धारा 457, 380 भादवी का पंजीबध्द होना पाया। उक्त प्रकरण में  माल मश्रुका के संबंध में तीनों घरों से चोरी किया मिल अपने घर में छुपा कर रखा होना बताया तथा नगदी रूपये स्वयं पर खर्च कर दिए। माल में से एक सोने का मंगलसूत्र अपने दोस्त श्रीकांत पवार को बेचना बताया। पुलिस द्वारा उनसे घर से माल बरामद किया । आरोपी श्रीकांत से सोने के मंगलसूत्र के खरीदना स्वीकार किया जो श्रीकांत द्वारा अपने घर से निकाल कर पेश किया गया ।लाल बाग के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बामनिया, उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह लौवंशी, राधेश्याम वीटी, सहायक उपनिरीक्षक लल्लन तिवारी, आरक्षक सचिन ठाकुर, आरक्षक साइबर सेल विवेक पाटीदार, सत्यपाल, आरक्षक चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस विभाग तरफ से इन्हें अवार्ड देने की घोषणा की गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...