शनिवार, 9 नवंबर 2019

अंत्यव्यवसायी विभाग के फील्ड ऑफिसर को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा        

अंत्यव्यवसायी विभाग के फील्ड ऑफिसर को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा        


बैतुल- मध्य प्रदेश में शासकीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है । ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारों के लिए भी बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है ऐसा  ही एक मामला बैतूल में हुआ । जानकारी के अनुसार दिनांक   07/11/2019 को आवेदक  आशीष पुत्र  रमेश पाटिल 30 वर्ष नि मुलताई बेतूल द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की गई कि आरोपी उमेश जैन फील्ड ऑफिसर,  जिला अंत्यवसायी समिति बैतूल द्वारा आवेदक के पोल्ट्री फार्म के लिए वर्ष 2018 में स्वीकृत 8 लाख रुपए के लोन पर मिलने वाली ब्याज की सब्सिडी निकालने के एवज में  2000 रु  की रिश्वत की मांग की गई है ..शिकायत सत्यापन पर सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में उनके द्वारा निरीक्षक श्री वी.के. सिंह के नेतृत्व में  एवं सहायतार्थ निरी. मनोज पटवा के गठित ट्रेप दल के द्वारा दिनांक  08/11/2019 शुक्रवार  को बेतूल में कलेक्टर कार्यालय में जिला अंत्यवसायी दफ्तर में आरोपी श्री   उमेश जैन पुत्र श्री भीमराव जैन 59 वर्ष फील्ड ऑफिसर बेतूल को आवेदक से 2000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है । ट्रेप  कार्यवाही जारी है । ट्रेप दल में  प्र आर विक्रम रावत, आरक्षक नेहा परदेसी,  हेमंत ठाकुर,  हेमेन्द्र पाल थे।


साभार 
Top star news


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...