शनिवार, 30 नवंबर 2019

अतिक्रमण के प्रकरण में हो अधिकतम वसूली

















  •  




























अतिक्रमण के प्रकरण में हो अधिकतम वसूली
 
नरसिंहपुर | 


 

    कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों, जनपद पंचायत सीईओ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री केके भार्गव, डिप्टी कलेक्टर श्री डीएस तोमर सहित सभी एसडीएम मौजूद थे।
         कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरणों में अधिकतम वसूली सुनिश्चित की जाये। तहसीलदार अपनी रिपोर्ट में इसका विशेष रूप से उल्लेख करें। साथ ही रिपोर्ट में अतिक्रामक को इंगित करते हुए उल्लेख करें कि सात दिवस के भीतर अतिक्रमण हटाया जाये। जिन प्रकरणों में कम राशि अधिरोपित की गई है, उसकी पुन: समीक्षा करना सुनिश्चित करें। पटवारी अपने हल्का मुख्यालय पर मौजूद रहें, इसके भी विशेष निर्देश बैठक में उन्होंने दिये। प्रतिमाह की 24 तारीख को पटवारी डेली डायरी प्रस्तुत करेंगे। डेली डायरी प्रस्तुत नहीं करने पर समानूपातिक वेतन कटोती की जायेगी। अच्छा कार्य करने वाले पटवारी को कलेक्टर श्री सक्सेना की तरफ से सम्मानित भी किया जायेगा।
         बैठक में उन्होंने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि सचिव अपने पंचायत मुख्यालय में रहेंगे। मास्टर रोल का वाचन किया जायेगा और निराश्रित पेंशन का वैरीफिकेशन भी किया जायेगा। सचिव अपने पंचायत मुख्यालय पर अगर नहीं रहते हैं, तो वेतन कटोती करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत सीईओ को दिये।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...