मंगलवार, 26 नवंबर 2019

अतिक्रमण निरोधक दलों का गठन

अतिक्रमण निरोधक दलों का गठन
 


 

 

 


   


    अपर कलेक्टर के डी त्रिपाठी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान को प्रभावी बनाने एवं पुन: अतिक्रमण न हो इस हेतु सतत मॉनिटरिंग के लिए अतिक्रमण निरोधक दलों का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि जिले में सार्वजनिक स्थलों मार्गो, चौराहो एवं घाटों पर किए गए अतिक्रमण को हटाएं जाने के लिए नगरपालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण दलों को 2 भागों में बांटा गया है। अतिक्रमण निरोधक दलों के प्रभारी अधिकारी आलोक पारे तहसीलदार (शहर) होशंगाबाद एवं पीके सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद को नियुक्त किया गया है।
    प्रथम दल में कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद के सहायक राजस्व निरीक्षक मनोहर सराठे, टाईमकीपर सुभाष परसाई एवं भृत्य पवन सोनी होंगे। यह दल प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुन: अतिक्रमण न हो यह निरीक्षण करेगा।
    द्वितीय दल में कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद सहायक ग्रेड-3 श्री नारायण यादव, समयपाल भूपेंद्र वर्मा एवं भृत्य हरिमोहन तिवारी होंगे। यह दल दोपहर 2 बजे से सायं 8 बजे तक पुन: अतिक्रमण न हो यह निरीक्षण करेगा।
    प्रत्येक अतिक्रमण निरोधक दस्ते में सहयोग और सुरक्षा हेतु 2 होमगार्ड जवान भी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेण्ट होशंगाबाद द्वारा तैनात किए जाएंगे। अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने अतिक्रमण निरोधक दलों को तत्काल प्रभाव से प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में अतिक्रमण विरोधी अभियान में सहयोग करने तथा अतिक्रमण हटाने जाने के उपरांत पुन: उसी स्थान पर अतिक्रमण न हो इसके लिए सतत निगरानी रखने तथा पुन: अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...