बच्चों ने साईकिल चलाकर दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश
खंडवा, संजय चौबे । साई शक्ति संगठन रामनगर के बच्चों द्वारा पयार्वरण संरक्षण के लिए प्रकृति से जुडि़ए साईकिल चलाएं, प्रदूषण रहित पर्यावरण बनाने के प्रति जागरूक किया। रैली में शामिल बच्चे साईकिलों पर संदेश वाहक पोस्टर लगा कर चल रहे थे। रैली का मुख्य उद्देश्य वाहनों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए था। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि साईकिल चलाएं पेट्रोल बचाएं और साईकिल चलाएं स्वास्थ्य रहें के नारे के साथ लगभग 30 बच्चे कुणाल रघुवंशी, शिवाय पगारे, अर्पण शर्मा, सुजल मालवीय, शिवोम सोनी, हर्षवर्धन राठौर, शुभ गौर, आदी खेड़े, साई प्रेम, साई दीप, निशित गीते, भाग्यश्री पाटिल, विवेक तिवारी ने प्रति रविवार सुबह 7.15 बजे साइकिल रैली निकलने का संकल्प लिया। मंगलवार निकली रैली में सभी के माता-पिता के साथ सांई मंदिर के भूपेंद्र सिंह गौर, नाथूलाल पवार, सतीश पटेल, गजानन बाघमारे, दिनेश खेड़े द्वारा निर्धारित समय पर बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर उज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों को बदलते मौसम और भाग दौड़ की जि़ंदगी में साईकिल चलाने का महत्व संतोष शर्मा ने बताया और स्वयं भी लागू करने का संकल्प लिया। सतीश पटेल द्वारा बच्चों को नाश्ता करवाया और उन्हें गिफ्ट देकर उत्साहित किया।