शनिवार, 9 नवंबर 2019

बुरहानपुर जिले में पुलिस एवं प्रशासन की गश्त सतत् जारी, खुफिया विभाग द्वारा भी रखी जा रही है पैनी नजर

बुरहानपुर जिले में पुलिस एवं प्रशासन की गश्त सतत् जारी


बुरहानपुर -अयोध्या मामले पर फैसले के दृष्टिगत कलेक्टर राजेश कौल एवं पुलिस अधीक्षक अजयसिंह द्वारा जिले के सभी स्थानों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सतत् गश्त कर रहे हैं। सभी स्थानों पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस निरीक्षक अपने अधीनस्थ अमले के साथ सतत् गश्त कर रहे हैं।



प्रशासन द्वारा सूचना तंत्र भी काफी मजबूत किया गया है। सोशल मीडिया पर संचालित गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी स्थान पर नियम विरूद्ध गतिविधि नजर आने पर तत्काल दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...