बुरहानपुर जिले में पुलिस एवं प्रशासन की गश्त सतत् जारी
बुरहानपुर -अयोध्या मामले पर फैसले के दृष्टिगत कलेक्टर राजेश कौल एवं पुलिस अधीक्षक अजयसिंह द्वारा जिले के सभी स्थानों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सतत् गश्त कर रहे हैं। सभी स्थानों पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस निरीक्षक अपने अधीनस्थ अमले के साथ सतत् गश्त कर रहे हैं।
प्रशासन द्वारा सूचना तंत्र भी काफी मजबूत किया गया है। सोशल मीडिया पर संचालित गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी स्थान पर नियम विरूद्ध गतिविधि नजर आने पर तत्काल दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।