रविवार, 24 नवंबर 2019

छात्राओं ने कलेक्टर के साथ देखी प्रेरणादायक फिल्म चक दे इंडिया

छात्राओं ने कलेक्टर के साथ देखी प्रेरणादायक फिल्म चक दे इंडिया
-
रतलाम | 


 

 

 

   कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए एक नई पहल की है। रविवार की दोपहर रतलाम बिरियाखेडी आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास में रहवासी छात्राओं के लिए प्रेरणादायक फिल्म प्रदर्शन आयोजन हुआ। जब कलेक्टर के साथ छात्राओं ने प्रेरणादायक फिल्म चक दे इंडिया देखी।
चक दे इंडिया जैसी अन्य प्रेरणादायक फिल्में जिले के अन्य छात्रावासों में भी दिखाई जाएंगी। इससे छात्राओं में कुछ अच्छा कर गुजरने का आत्मविश्वास पैदा होगा, उत्साहवर्धन होगा। कलेक्टर के साथ चक दे इंडिया फिल्म देखकर रहवासी छात्राएं बहुत खुश थी। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय पहल है, आज हमें प्रेरणादायक फिल्म देखने का अवसर प्राप्त हुआ है और हम लड़कियां अपने कैरियर में आगे कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित हुई है। एक सकारात्मक सोच के साथ नया आत्मविश्वास मिला है।

छात्रावास का निरीक्षण भी किया

इसके पूर्व कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने छात्रावास का निरीक्षण भी किया। विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। छात्रावास में किचन व्यवस्था देखी, पंखों पर गंदगी साफ करने के निर्देश दिए। कई दिनों से पुताई नहीं होने पर कलेक्टर ने वहां मौजूद सहायक संचालक को तत्काल पुताई करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा छात्रावास की लाइब्रेरी एवं अनाज भंडारण भी देखा गया



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...