शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

डिप्टी कलेक्टर ने किया तरीचरकलां, सेंदरी सहित चार छात्रावासों का निरीक्षण न छात्र मिले न अधीक्षक खाली छात्रावास

















  •  





















निवाड़ी | 


 

 

 


    छात्रावासों की व्यवस्थाएं देखने के लिये निकले डिप्टी कलेक्टर को तरीचरकलां के बालक छात्रावास में भारी अनियमितताएं देखने को मिली। यहां पर न तो छात्र मिले और ना ही अधीक्षक। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर इसका प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को सौंपा।
    डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन ने तरीचरकलां, सेंदरी सहित चार छात्रावासों का निरीक्षण किया। तरीचरकलां के छात्रावास में पहुंचे डिप्टी कलेक्टर जैन को यहां पर भारी अनियमितताएं देखने को मिली। न तो यहां पर छात्र थे और न ही अधीक्षक। वही छात्रावास में भी गंदगी एवं व्यापक अनियमिताएं देखने को मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

सेंदरी जैसे हों छात्रावास

    वही उन्होंने सेंदरी छा़त्रावास की जमकर सराहना की। यहां पर उन्हें 50 मेसें 42 छात्र उपस्थित मिले। अधीक्षक रमेश तिवारी भी यहां मौजूद थे। यहां पर छात्रावास में व्यवस्थित रूप से गार्डन तैयार किया गया था। साथ ही हर जगह साफ-सफाई थी। छात्रावास में भोजन व्यवस्था भी बहुत अच्छी थी एवं सब कुछ व्यवस्थित था। इस पर डिप्टी कलेक्टर जैन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि यह आदर्श छात्रावास है और सभी छात्रावासों का ऐसे ही संचालन किया जाना चाहिये। निरीक्षण में नायब तहसीलदार सुधीर शुक्ला एवं राजस्व निरीक्षक बृजेश खरे भी साथ रहे।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...