शनिवार, 23 नवंबर 2019

दिव्यांग विवाह सहायता राशि पाकर रीना भगवानदास

दिव्यांग विवाह सहायता राशि पाकर रीना भगवानदास खुश हुये (खुशियों की दास्तां)
-
 


 

 

 


   


 

 मुरैना-   जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत जतावर निवासी दिव्यांग रीना कुशवाह की शादी दिव्यांग श्री भगवानदास से 11 मई 2019 को हुई थी।
    दिव्यांग रीना और भगवानदास की शादी के पश्चात् दिव्यांग उन्हें विवाह सहायता राशि एक लाख रूपये मिलना थी। दोनों दिव्यांग पति-पत्नि दिव्यांग विवाह सहायता राशि प्राप्त करने के लिये दफतरों का चक्कर लगाते रहे, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।    
    पिछले मंगलवार को यह दोनों दिव्यांग पति पत्नि चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी की जनसुनवाई में उपस्थित हुई। कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने दोनों दिव्यांग पति-पत्नि की बात को पूरी सहानुभूति के साथ सुना और मौके पर ही नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ श्री तरूण भटनागर और जनपद पंचायत सीईओ को जनसुनवाई में ही तलब किया। अधिकारियों से चर्चा उपरान्त चम्बल कमिश्नर ने दिव्यांग पति-पत्नि को उनकी विवाह सहायता राशि दिलाने के लिये सामाजिक न्याय विभाग के संचालक श्री जी.के. तिवारी से चर्चा की और तत्काल ही उनकी दिव्यांग विवाह सहायता राशि को स्वीकृत कराके उनके खाते में जमा कराई।
    इतनी लम्बित कार्यवाही से दिव्यांग पति-पत्नि रीना और भगवानदास मन ही मन खुश हुये और कहने लगे कि अगर ऐसे ही सरकार के अधिकारी लोगों की समस्या का निराकरण कर दें तो लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर भटकने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। दिव्यांग पति-पत्नि जो पिछले 6-7 माह से परेशान थे, उनकी समस्या का निराकरण चम्बल कमिश्नर ने चुटकियों में कर दिया। श्रीमती रीना और भगवानदास इस कार्यवाही से बहुत खुश है।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...