सोमवार, 11 नवंबर 2019

एम राशन मित्र एप-परिवार सत्यापन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के संबंध में

एम राशन मित्र एप-परिवार सत्यापन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के संबंध में
बुरहानपुर 11 नवम्बर,  2019 - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 25 श्रेणी के परिवारों को पात्र परिवार के रूप में सम्मिलित किया गया है, इन परिवारों को स्थानीय निकाय द्वारा सतत् रूप से समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर सत्यापित किया जाकर पात्रता पर्ची जारी की जाना है। पात्रता श्रेणी के अंतर्गत सम्मिलित परिवारों का श्रेणी अंतर्गत पंजीयन की कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा की जायेगी। पंजीयन हेतु निर्धारित मापदण्ड एवं वैधता का भी प्रावधान है, इस कारण पंजीकृत परिवारों की पात्रता में भी परिवर्तन होना निरंतर प्रक्रियानुसार पात्रता का अपडेशन विभागीय पोर्टल पर किया जाना आवश्यक है। पंजीकृत हितग्राहियों का मोबाईल ऐप एवं निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से सत्यापन दलों के द्वारा अभियान चलाकर घर-घर सत्यापन किया जाना है।
उपरोक्त कार्य के लिए सत्यापन दलों के प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के लिये मास्टर टेªनर दल में अधिकारियों/कर्मचारियों को शामिल किया गया है। जिसमें समग्र समन्वयक, सिनियर ऑपरेटर, असिस्टेंट ई-गवर्नेस और क्षेत्रिय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शामिल है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में एनआईसी बुरहानपुर के द्वारा पात्र परिवारों का एम.राशन मित्र ऐप के माध्यम से सत्यापन की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...