शनिवार, 23 नवंबर 2019

ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता में है - मंत्री श्री राजपूत

ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता में है - मंत्री श्री राजपूत
राजस्व मंत्री श्री राजपूत द्वारा अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया
 


 

 

 




 साागर -  प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  ने सागर जिले के विकास खंड जैसीनगर के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया और अनेक विकास कार्यों को लोकार्पण और भूमिपूजन किया। राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार तेजी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर रही है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता है।
    राजस्व मंत्री ने ग्राम अगरा में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा 3 करोड़ 36 लाख रूपये से किए गए अगरा से मूड़रा मार्ग के उन्नयीकरण का लोकार्पण, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की 5 लाख 10 हजार रूपये की लागत से बनने वाली बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन, अगरा में 2.21 लाख की लागत से  पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। राजस्व मंत्री ने अगरा में मंदिर के पास शेड निर्माण ढाई लाख रूपये की राशि स्वीकृत की।


    मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम मूड़रा में मंदिर के पास शेड निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की। उन्होंने यहां 2 छोटी बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। ग्राम बेरखेड़ी मड़िया में 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया और 4 लाख रूपये की लागत से बने सीसी रोड का लोकार्पण किया।
    ग्राम सींगना में 6 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मंगल भवन का भूमिपूजन और राम मंदिर के पास 2 लाख 56 हजार की लागत से निर्मित सीसी फर्ष का लोकार्पण किया। गढ़ौली में देवी मंदिर के पास शेड निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की।
    महुआखेड़ा में 91 लाख 67 हजार की लागत से नलजल योजना का और अनुसूचित जाति बस्ती में 3 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। नलजल योजना के अंतर्गत टंकी, पाईप लाईन, स्त्रोत तथा घर-घर नल कनेक्षन दिए जाएंगे।


    आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इन ग्रामों में बहुत दिनों से विकास कार्यों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इन कार्यों के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी। अपने बच्चों के शादी विवाह के लिए मंगल भवन बन जाने पर भवन की दिक्कत दूर हो जाएगी और आसानी से अपने बच्चों के वैवाहिक कार्यों को संपन्न करा सकेंगे। इसी प्रकार सीसी रोड से ग्रामीणजन को आवागमन में सुविधा होगी।
    राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दी गई है जिसमें से 48 हजार रूपये की राशि वधु के बैंक खाते में जमा की जाती है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 600 रूपये कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 19 नवम्बर 2019 से प्रदेश की महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए निःशुल्क वाहन लायसेंस देने की योजना प्रारंभ की गई है। इसका लाभ छात्राओं को मिलने लगा है। उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों/अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। प्राथमिकता के साथ ग्रामीणों के कार्यों को करें। यदि ग्रामीणों को कोई परेशानी हुई तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
    इस अवसर पर श्री लखन चौबे, श्री गोविन्द तिवारी, श्री राघव कुसुमगढ़, श्री शिवराज सिंह, श्री प्रहलाद विश्वकर्मा, कक्कू नन्हा, श्री राजा भैया, श्री कृष्णा सिंह, श्री रघुवीर सिंह, श्री पीआर सिंह, श्री बृजेश सिंह, श्री अमोल सिंह, श्री संतराम, श्री महेन्द्र लोधी, श्री दामोदर सिंह, श्री रमाकांत मिश्रा, श्री भगोली पटैल, श्री अवध सिंह, श्री किशोर, एसडीएम श्री संतोष चंदेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...