जिले के बैंकों की कार्यप्रणाली एवं कार्य में रूचि ना लेने वाले बैंकों पर कलेक्टर की नाराजगी
बुरहानपुर 15 नवम्बर, 2019 - आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में जिले की सितम्बर तिमाही की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक मे सी0इ0ओ0,जिला पंचायत,श्री रोहन सक्सेना,प्रबन्धक, भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल श्री नरेंद्र धोने,डी0डी0एम0 नाबार्ड श्री रविन्द्र मोरे,बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक श्री शैलेंद्रसिंह कुशवाहा,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खंडवा के मुख्य प्रबन्धक,श्री विशाल वर्मा,मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरविंद शास्त्री एवंबुरहानपुर जिले के सभी बैंको के शाखा प्रबंधक/जिला समन्वयक एवं शासकीय योजनाओ से संबंधित सभी शासकीय विभागो के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में जिले के साख जमा अनुपात पर चर्चा की गयी तथा जिन बैंको ने नकद साख की राष्ट्रीय मापदंड पूरी नहीं की है, उन्हे अगली तिमाही तक निश्चित रूप से पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा संचालित शासकीय योजनाओ के लक्ष्यप्राप्ति की समीक्षा की गयी एवं सभी विभागो को बैंको से सामंजस्य कर जल्द से जल्द अपने लक्ष्यो को पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी बैंक प्रबंधको को निर्देशित किया गया कि वो पात्र हितग्राही का प्रकरण जल्द से जल्द निराकरण कर ऋण वितरण की कार्यवाही पूरी करें।सभी शाखा प्रबंधको को तहसीलदार से सामंजस्य बनाकर ऋण वसूली करने को कहा गया।
बैठक में अनुपस्थित रहे बैंकों पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी जताई गयी। बैठक में कलेक्टर द्वारा सही एवं संतुष्ट जवाब ना देने पर कलेक्टर ने कहा कि यह आपकी कार्य के प्रति अरूचि को प्रदर्शित करता है। बैठक में आने से पहले सभी को बैठक की पूर्ण जानकारी एवं तैयारी के साथ उपस्थित होना चाहिए। अगली बैठक में इस तरह की लापरवाही सामने नही आना चाहिए। वार्षिक साख योजना 2019-20 के अंतर्गत बैंको की लक्ष्य प्राप्ति कम होने पर कलेक्टर महोदय द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, इलाहबाद बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,इक्वीटास स्माल फ़ाइनेंस बैंक आदि का कृषि क्षेत्र मे ऋण वितरण नगण्य रहा,जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा गहरी नाराजगी जताई और सभी बैंको को अगली तिमाही तक दिये गए लक्ष्यो को निश्चित रूप से प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया।
सितम्बर तिमाही तक बैंको द्वारा किए गए कार्याे की समीक्षा की गयी, जिसमे मुख्यतः वार्षिक साख योजना 2019-20, क्षेत्रवार अग्रिम वितरण,राष्ट्रीय मापदंडो के अनुसार अग्रिम प्रतिशत, मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना, वित्तीयसमावेशन आदि की समीक्षा की गयी। साथ ही सभी बैंको को सलाह दी गयी कि वार्षिक साख योजना 2019-20 के अंतर्गत लक्ष्यो को पूरा करने हेतु हमे सभी सेक्टर मे ऋण देने की आवश्यकता है। ऋणी किसानो की भूमि को बंधक बनाने के लिए तहसील ऑफिस भेजने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही बंधक बनाने के लिए कहा गया।
डीडीएम नाबार्ड श्री रवीन्द्र मोरे द्वारा संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2020-21 का विमोचन किया गया, जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बुरहानपुर जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के लिएकुल अनुमानित बजट 2247 करोड़ प्रस्तुत किया गया जिसमे कृषि क्षेत्र मे अनुमानित बजट 1784 करोड़ है। इसके अलावा नाबार्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की विशेषकर एरिया डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत नाबार्ड की विभिन्न योजनाओ एवं उसमे प्राप्त होने वाली सबसिडी की विस्तृत जानकारी दी।
शुक्रवार, 15 नवंबर 2019
जिले के बैंकों की कार्यप्रणाली एवं कार्य में रूचि ना लेने वाले बैंकों पर कलेक्टर की नाराजगी
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...