शनिवार, 30 नवंबर 2019

जिले की प्रतिभाओं को सजाने एवं सवारने का काम किया अध्यापको ने- जलसंसाधन मंत्री श्री कराड़ा एमजी कान्वेंट विद्यालय की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए मंत्री श्री कराड़ा

















  •  




























जिले की प्रतिभाओं को सजाने एवं सवारने का काम किया अध्यापको ने- जलसंसाधन मंत्री श्री कराड़ा
एमजी कान्वेंट विद्यालय की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए मंत्री श्री कराड़ा
शाजापुर | 


 

 

 


   


 

   जिले की प्रतिभाओं को सजाने एवं सवारने का काम विद्यालय के अध्यापको ने किया है, आज एम.जी. कान्वेंट स्कूल के बच्चे प्रशासनिक एवं अन्य स्थानो पर पदस्थ होकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन कर रहे है। यह बात प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री श्री हुकुमसिंह कराड़ा ने आज स्थानीय महात्मा गांधी कान्वेंट विद्यालय की स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता उज्जैन धर्मप्रान्त के बिशप डॉ. सबास्टीयन वडक्के ने की। इस मौके पर विद्य़ालय प्रबंधक फादर अगस्टीन, विद्यालय प्राचार्य साइमन एम.सी. तथा उज्जैन डायोसिस से संबद्ध कान्वेन्ट स्कूलो से फादर एवं सिस्टर व एमजी कान्वेन्ट शाजापुर के पूर्व प्रबंधक, पूर्व प्राचार्य, पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।
 

   जलसंसाधन मंत्री श्री हुकुमसिंह कराड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले की प्रतिभाओं को सजाने एवं सवारने का काम विद्यालय के अध्यापको ने किया है, आज एमजी कान्वेंट के बच्चे प्रशासनिक एवं अन्य स्थापनो पर पदस्थ होकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन कर रहे है। शाजापुर जिला इसी तरह ओर प्रगति की ओर अग्रसर हो इसके लिए सभी से कदम से कदम मिलाकर शिक्षा को महत्व देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले की प्रतिभाओं को सजाने में एमजी कान्वेंट विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है।
     उज्जैन धर्मप्रान्त के बिशप डॉ. सबास्टीयन वडक्के ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। एमजी कान्वेंट विद्यालय की स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित कार्यक्रम मंच पर प्रस्तुत किए गए, जिसे 'महात्मा' नाम दिया गया। इसके अलावा प्रभ यीशु के महात्म को दर्शाते हुए कार्यक्रम 'दया सागर' का मंचन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय से संबद्ध संस्था नव-ज्योति विशेष विद्यालय के विशेष दिव्यांग बच्चों के द्वारा भी मंत्र-मुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां पेश की गई।
     इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार कराड़ा, मो. बड़ोदिया जनपद अध्यक्ष श्री अजब सिंह पंवार, विधायक प्रतिनिधि श्री आशुतोष शर्मा, श्री संजय सिंह कराड़ा, श्री सचिन पाटीदार, श्री देवकरण गुर्जर, श्री गोविन्द शर्मा भी मौजूद थे।








भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...