शनिवार, 30 नवंबर 2019

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक -

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
-
छतरपुर | 


 

 

 


   

     कलेक्टर मोहित बुंदस की अध्यक्षता में शनिवार, 30 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में रोगी कल्याण समिति की कार्यकारणी सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार एवं अन्य विषयों पर निर्णय लिए गए।
बैठक में सिविल सर्जन डा. आर.एस. त्रिपाठी ने बताया कि नवीन अस्पताल भवन में आई.सी.यू., बर्नवार्ड एवं एन.आर.सी. में मरीजों को हॉस्पिटल एक्वायर्ड इंफेक्शन से बचाने हेतु एल्यूमीनियम पार्टिशन किए जाएंगे। उन्होंने हॉस्पिटल में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए फ्लोर क्लीनिंग मशीन का प्रस्ताव समिति के सामने रखा, जिसको कलेक्टर द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वाटर कूलर एवं अन्य आवश्यक मैन्टेनेंस और रखरखाव का व्यय सीएसआर फंड से किया जा सकता है।
बैठक में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मिशन के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए। अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कोई भी सेशन आंगनबाड़ी में न कराया जाए तथा हर सेशन का नियमित फीडबेक लिया जाए।

कायाकल्प योजना की हुई समीक्षा

    जिला चिकित्सालय के डा. अरूण देव शर्मा ने समिति के सदस्यों को कायाकल्प योजना के प्रावधानों के बारे में बताया। कायाकल्प योजना में जिले का धीमा प्रदर्शन देखकर कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि कायाकल्प का कार्य जिस गति से होना चाहिए था, उस गति से नहीं हो रहा है। इसलिए जरूरी है के समिति के सदस्य अपने स्तर पर बेहतर निर्णय लेना शुरू करें ताकि काम में विलंब न हो।
    यातायात संकुलन और चिकित्सालय के आसपास सफाई रखने की दृष्टि से कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिला अस्पताल का पुराना गेट बंद करके मुख्य द्वार से आना जाना शुरू करें।
कलेक्टर ने बताया कि रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का सृजन किया जा सकता है।  
    बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...