कलेक्टर ने दिए युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स (कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम) |
- |
जबलपुर |
कलेक्टर ने कहा कि युवाओं को चयनित बिषयों का बार-बार और गहराई से अध्ययन भी करना होगा। हर बार उन्हें कोई न कोई नई चीज जानने और समझने को मिलेगी। युवाओं को अपने आप पर विश्वास करना होगा लेकिन अति आत्मविश्वास से बचना होगा। श्री यादव ने युवाओं को प्रतिदिन का पढ़ाई का शेड्यूल तय करने और अनुशासन में रहकर उसका पालन करने की समझाईश भी दी। उन्होंने कहा कि हो सकता है आपके ऊपर सामाजिक दबाब भी हो लेकिन उन्हें कौन क्या कह रहा है इसकी परवाह नहीं करनी है। श्री यादव ने आपका फोकस सिर्फ पढ़ाई, मेहनत और लक्ष्य को पाने का होना चाहिए। सफल होने पर वे ही लोग सबसे पहले शुभचिंतक बनकर आपके सामने खड़े दिखाई देंगे जो तैयारियों के दौरान हतोत्साहित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे । श्री यादव ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों पर सीनियर्स से मार्गदर्शन लेने और उनके अनुभव का लाभ उठाने की सलाह भी दी। कलेक्टर ने कहा कि उन्हें अपने साथियों से भी तैयारियों को लेकर लगातार सलाह-मशविरा करते रहना चाहिए। आपस मे चर्चा करने से एक दूसरे का ज्ञान भी बढ़ेगा और कठिनाई का निराकरण भी होगा। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा यूपीएससी, एमपी पीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम कलेक्टर श्री भरत यादव की पहल पर ही प्रारम्भ किया गया है।कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत आज लगाई गई कक्षा में युवाओं को सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग आशीष दीक्षित ने भी युवाओं को परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। अब गुरूवार, शुक्रवार को भी लगेंगी कक्षाएं - कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के संयोजक सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग आशीष दीक्षित ने बताया कि एमपी पीएससी की 12 जनवरी को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर अब प्रत्येक गुरूवार और शुक्रवार को भी सुबह 8.30 बजे से कैरियर गाइडेंस की कक्षाएं लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गुरूवार एवं शुक्रवार को भी कैरियर गाइडेंस की कक्षाएं लगाने का मुख्य मकसद एमपी पीएससी परीक्षा का कोर्स पूरा कराना है। श्री दीक्षित के मुताबिक शनिवार और रविवार की कक्षाएं यथावत् तय समय पर लगाई जाएंगी। |
रविवार, 24 नवंबर 2019
कलेक्टर ने दिए युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स (कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम)
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...