केन्द्रीय विद्यालय मलाजखंड में मनाया गया वार्षिक खेलकूद दिवस |
- |
बालाघाट |
केन्द्रीय विद्यालय मलान्जखंड में 29 नवंबर को 9 वाँ वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरुप्रसाद उप प्रभागीय न्यायाधीश बैहर एवं श्री राधेश्याम सोलंकी उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी बैहर ने उपस्तिथि दी। अतिथियों के स्वागत और मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। इस अवसर पर चारों सदनों के बच्चों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन कर अतिथियों को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति,योगाभ्यास,व्यायाम प्रदर्शन के माध्यम से बच्चों और उपस्थितअभिभावकों का मन मोह लिया। खेलकूद दिवस के अवसर पर प्राथमिक कक्षों के बच्चों के लिए चाकलेट दौड़और बोरी दौड़ का आयोजन किया गया। माध्यमिक विभाग के बच्चों ने लम्बी कूद, ऊँची कूद,100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रेले रेस का आयोजन किया गया। शिक्षकों के लिए दौड़ और कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। सभी विजेता को मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में आवश्यक है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है। बिना खेल के जीवन में उन्नति नहीं हो सकती। विद्यालय प्राचार्य श्री अमित दाहियाने अपने स्वागत भाषण के दौरान अतिथियों का स्वागत और बच्चों के कुशल भविष्य की कामना करते हुए खेलकूद और व्यायाम का महत्व बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपना –अपना योगदान दिया। मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। |
शनिवार, 30 नवंबर 2019
केन्द्रीय विद्यालय मलाजखंड में मनाया गया वार्षिक खेलकूद दिवस
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...