बुधवार, 6 नवंबर 2019

खालवा में आर्थिक संगणना के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण , गुरुवार से सर्वे शुरू होगा 

खालवा में आर्थिक संगणना के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण , गुरुवार से सर्वे शुरू होगा 


खण्डवा , संजय चौबे ।  कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से होने वाली 7वी आर्थिक संगणना के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को जनपद सभागृह खालवा में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम जनपद अध्यक्ष श्री अमित चौहान, जनपद उपाध्यक्ष श्री हरीश यादव और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. उइके की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण सीएससी खंडवा डिस्ट्रिक मैनेजर श्री सुरजीत राय द्वारा प्रदान किया गया। इस वार पहली बार आर्थिक गणना  का सर्वे डिजिटल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। श्री राय ने बताया कि प्रशिक्षण में 150 सर्वेयर ग्रामीण क्षेत्र से आए, जिन्होंने सर्वे की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद आर्थिक गणना जनजागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जनपद अध्यक्ष श्री अमित चौहान और जनपद उपाध्यक्ष श्री हरीश यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली खार रोड से होते हुए बस स्टैंड ओर बीच बाजार से जनपद कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली समाप्ति के बाद सर्वेयर और सुपरवाइजर को डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा ग्राम पंचायत मल्हारगढ़ ले जाकर मोबाइल के माध्यम से किस प्रकार सर्वे करना है इस संबंध में डेमो कुछ हाउस होल्ड पर पहुंचकर दिखाया। उल्लेखनीय है कि गुरूवार से प्रशिक्षण प्राप्त सर्वेयर द्वारा ग्राम पंचायतों में आर्थिक गणना का सर्वे कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...