सोमवार, 4 नवंबर 2019

खण्डवा के बाशिंदों को जल्द मिलेंगी ये सौगातें 

खण्डवा के बाशिंदों को जल्द मिलेंगी ये सौगातें


खण्डवा , संजय चौबे ।  स्वच्छता में देष हैट्रिक बनाने वाले इंदौर माडल को ध्यान में रखकर खंडवा में स्वच्छता से संबंधित सभी कार्य करें । हमें मात्र सर्वेक्षण में ही अव्वल नहीं आना है वरन शहरवासियों के स्वच्छता के प्रति व्यवहार में परिवर्तन लाकर पर्यावरण के लिये भी कार्य करना है इसलिये स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारियों के लिये बनाये गये अधिकारी कर्मचारियों के प्रातःकालीन भ्रमण दलों को नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले 18 प्रष्नों के विषय में जानकारी देकर यह अनुरोध भी करना है कि नागरिक गीले और सूखे कचरें को अलग-अलग रखकर उसे डोर टू डोर कचरा वाहन कर्मियों को ही सौंपे । 
यह बात निगमायुक्त श्री हिंमाषु कुमार सिंह ने निगम सभागृह में आयोजित स्वच्छता पर्यवेक्षण दल के अधिकारी कर्मचारियों को समझाइष देते हुए कहीं ं। आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि दलों को नागरिकों से बातचीत कर यह बताना है कि घरेलू उपयोग का कचरा डोर टू डोर वाहनों में ही डाले किसी भी स्थिति में उसे सार्वजनिक स्थल पर ना फेके । निगमायुक्त श्री सिंह ने बताया कि प्लास्टिक बीनने वाले लोगों का एक गु्रप बनाकर उनसे प्लास्टिक खरीदी जायेगी जिसे अलग अलग कर 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाली प्लास्टिक को सीधे सीमेंट फैक्ट्री को भेजा जायेगा । 50 माइक्रोन से अधिक मोटाई की प्लास्टिक को रिसाइकल किये जाने के लिये प्लांट को भेजा जायेगा और सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जायेगा । बैठक में निर्देष दिये गये कि सभी वार्ड जमादार सुबह कर्मचारियों की उपस्थिति लेकर प्रभारी अधिकारियों को सूचित करें और प्रभारी अधिकारी उपस्थिति की जॉच सुनिष्चित करें । बगीचों को बेहतर बनाना भी इस अभियान का जरूरी हिस्सा है इस दृष्टि से उद्यान विभाग बगीचों सहित सार्वजनिक मार्गो से गाजर घास हटायें तथा वृक्षारोपण कर बगीचों को सुंदर बनायें । स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन दलेल लगाकर मुख्य मार्गो और खुले भूखण्डों की सफाई करावें । स्वच्छता सर्वेक्षण की दृष्टि से सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों को बेहतर बनाने के लिये हम वहॉ पंखे, हाथ सुखाने की मषीन, पेपर नेपकीन साबुन , प्रकाष व्यवस्था सहित अनेक सुविधाएं जुटा रहे है यह सी टी पी टी प्रातः 06 से रात्री 10 बजे तक खुले रहेगें । आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि यह सुनिष्चित करें कि मुख्य मार्ग पर कोई भी कचरा फेके जाने का पाइंट ना हो । निगम शौचालयों में दिव्यांगों के लिये विषेष व्यवस्था कर रहा है इसलिये शौचालयों में रैम्प भी बनाये जा रहे है । निगम शीघ्र ही तीन स्थानों पर  मिनी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने जा रहा है इसमें नालों से निकलने वाले दूषित पानी को ट्रीटमेंट कर उपयोग के लिये रीसाईकल किया जायेगा । बैठक में निर्देष दिये गये कि पर्यवेक्षकगण प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार करें तथा सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की 63 बिन्दुओं की चेक लिस्ट भरकर स्वास्थ्य विभाग में देवें । बैठक में प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुश्री वर्षा घिघोडे, श्री अंतरसिंह तॅवर, प्रभारी सहायक यंत्री श्री एच आर पांडे, श्री संजय शुक्ला, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री मो. शाहीन खान सहित निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...