शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

किसानों को नहीं होगी खाद बीज की कमी-प्रभारी मंत्री  शर्मा-  मांदला में आपकी सरकार आपके द्वार के शिविर में हुए शामिल

किसानों को नहीं होगी खाद बीज की कमी-प्रभारी मंत्री  शर्मा
 मांदला में आपकी सरकार आपके द्वार के शिविर में हुए शामिल


हरदा 8 नवम्बर 2019/आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत खिरकिया तहसील के ग्राम मांदला में आयोजित शिविर में शामिल होने प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री  पी.सी. शर्मा पहुँचे। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री  शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। इस सीजन में किसानों को खाद बीज की कोई कमी नहीं होगी। उन्होने इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश कुमार जांगिड़ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में किसानों को खाद एवं बीज की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। यदि अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता है तो शासन स्तर पर इसकी मांग करें। उन्होने किसानों से कहा कि शीघ्र ही बोनस तथा फसल नुकसान की राशि भी मिलेगी। मंत्री  शर्मा ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा प्रारम्भ किया गया अत्यंत महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जो लोग जिला मुख्यालय पर जाकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन नहीं दे सकते आज पूरा प्रशासन स्वयं उन तक पहुँच कर उनकी समस्याएं सुनने आया है। गाँव के सरपंच, पंच आदि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लोगों को इन शिविरों के संबंध में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें एवं यहाँ आकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकें। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि आपकी जो भी समस्याएं है उस संबंध में शिविर में आवेदन दें। आपकी समस्याओं का निराकरण अवश्य किया जायेगा। शिविर में व्यक्तिगत समस्याओं के साथ-साथ गाँव की सामुहिक समस्याएं भी लेकर आये ताकि गाँव का विकास हो सके। उन्होने प्रभारी कलेक्टर  जांगिड़ को निर्देशित किया कि ऐसे विकलांग एवं बुजुर्ग आवेदक जिन्हें शिविर में आने में समस्या होती है उन्हें लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जावे। साथ ही शिविर स्थल के आसपास के गाँव में मुनादी कराकर प्रचार-प्रसार करवाएं ताकि लोगों को शिविर की जानकारी मिलें। 
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...