शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियां होने पर तत्काल हमें अवगत कराये- कलेक्टर 

मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियां होने पर तत्काल हमें अवगत कराये- कलेक्टर


शांतिपूर्ण माहौल पर कोई प्रतिक्रिया ना हो शहर में आपसी भाईचारे की भावना बनी रहे- पुलिस अधीक्षक


बुरहानपुर  - आज शुक्रवार को कलेक्टेरेट सभाकक्ष में शाम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो सहित अन्य मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।  
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री कौल द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि आगामी दिवस में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हमारे शहर में विद्यमान शांतिपूर्ण माहौल पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया ना पडे़ तथा हमारे शहर में आपसी भाईचारे की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि समाज में मीडिया की अहम भूमिका होती है। गत दिवस में हमारे द्वारा विभिन्न धर्म गुरूओं, शांति समिति के सदस्यों तथा वार्ड पार्षदगणों से इसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई थी। इसी विषय पर चर्चा के लिए आज आप सभी को आमंत्रित किया गया है। आप अपने सुझाव अवश्य प्रदाय करे एवं शहर में हो रही गतिविधियों से अवगत कराये।  
बैठक में पत्रकारों द्वारा अपने सुझाव जैसें-चिन्ंिहत एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर सूचना लगवाने, रेल्वे स्टेशन पर देर रात्रि तक बैठे असामाजिक तत्व तथा शराब की दुकानों का निरीक्षण एवं उनका प्रतिबंध जैसें सुझाव प्रस्तुत किये गये। बैठक में एसपी श्री अजय सिंह ने कहा कि आप हमारे शहर की एक महत्वपूर्ण कड़ी है हमसे सतत् संपर्क में रहे एवं किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियां होने पर तत्काल हमें अवगत कराये।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने बैठक के अंत में कहा कि समाज पर आपके द्वारा प्रेषित समाचारों का सीधा प्रभाव पड़ता है इसलिए मैं आप लोगो से अनुरोध करता हूँ कि ऐसी खबरे प्रसारित ना हो जिससे हमारे शहर में एकता का माहौल खराब हो। आप हमेशा अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखकर हमें सहयोग प्रदान करे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...