नेपानगर जागृति कला केंद्र द्वारा एकम -2 नेपा इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल का हुआ भव्य आयोजन |
भारत के लगभग डेढ़ सौ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने विभिन्न नृत्य शैलियों का किया प्रदर्शन |
बुरहानपुर/नेपानगर- बुरहानपुर जिले में ऐतिहासिक प्रथम बार इतना भव्य नेपानगर जागृति कला केंद्र द्वारा एकम -2 नेपा इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के होस्ट एवं नेपानगर जागृति कला केंद्र के निदेशक मुकेश दरबार ने बताया कि यह कार्यक्रम नेपानगर के स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में आए हुए कलाकारों का परिचय कराया तथा कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहां की भारत की विभिन्न नृत्य शैलियों को एक मंच पर लाना ताकि आज की युवा पीढ़ी हमारे भारत के नृत्यों से परिचित हो सके |
मंच पर विराजमान विधायक सुमित्रा काशडेकर ,पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ,नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान, नेपा लिमिटेड सीएमडी ए एन सोनसले, एसडीएम नेपानगर विशा माधवानी ,महिला बाल विकास अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई ,तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर ,थाना प्रभारी नेपानगर पीके मोबैल ,मंजू आनंद चौकसे ,ललित राजे ,शोभा लाल जैन ,आदि ने ऐश्वर्या राय की गुरु और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार कलाश्री डॉक्टर लता सुरेंद्र सहित मणिपुरी नृत्यांगना लतासना देवी, उड़ीसी नृत्यांगना शुभदा वराड़कर ,कुचिपुड़ी नृत्यांगना शैलजा देसाई , भरतनाट्यम नृत्यांगना सुमन बादामी , कथक नृत्यांगना मनीषा जीत आदि कलाकारों का शॉल श्रीफल भेंट कर नेपा शिरोमणि अलंकरण से सम्मानित किया | इसके बाद विधायक एवं पूर्व मंत्री ने सामूहिक रूप से उपस्थित दर्शक गणों को मंच से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई | कार्यक्रम का शुभारंभ बुरहानपुर के शहनाई वादक श्री गजानंद वारूढ़े एवं साथियों द्वारा किया गया तत्पश्चात मुंबई की मनीषा जीत और उनकी टीम ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी ,
भरतनाट्यम के प्रस्तुति गुरु शामल पवार एवं समूह ने दी ,केरल से आए कलाकारों ने कलरियापट्टू पर आधारित मार्शल आर्ट एवं नृत्य का समागम प्रस्तुत किया, शुभदा वरणकर और लतासना देवी ने मणिपुरी नृत्य ,शैलजा देसाई और सुमन बादामी ने भरतनाट्यम ,अनुपमा हर्षल और ग्रुप ने कथक, रितु मानिक और ग्रुप ने भरतनाट्यम ,बीज डांस एकेडमी मुंबई, रितु माने भरतनाट्यम विजय श्री पिल्लई एंड ग्रुप ने कुचीपुड़ी सुनील शंकरा और साथी कलाकार ने कृष्ण लीला पर आधारित मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी लता सुरेंद्र के निर्देशन में लगभग 35 कलाकारों ने छ: ऋतु पर आधारित 45 मिनट की मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब दाद बटोरी कार्यक्रम के अंत में महाराष्ट्र से आए ग्रुप ने महाराष्ट्रीय लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया |
कार्यक्रम लगभग 10:30 बजे तक संचालित रहा हजारों की संख्या में नेपानगर के साथ-साथ बुरहानपुर जिले के कला प्रेमी भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए नेपानगर आए |कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुकेश दरबार ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया |