नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर 2019 को , ए.डी.आर. सेंटर जिला न्यायालय हरदा में न्यायिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
हरदा - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में पूरे प्रदेश में 14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा की अध्यक्षता में तथा विषेष न्यायाधीष एवं प्रभारी अधिकारी नेषनल लोक अदालत श्री एस.के. जोषी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान के.एस. षाक्य की उपस्थिति में गत दिवस 7 नवम्बर को समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला मध्यस्थता केन्द्र के सभागार में किया गया।
बैठक में श्रीमती चन्द्रा द्वारा सभी न्यायाधीषगणों को निर्देषित किया गया कि वे अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण को दृष्टिगत रखते हुये लोक अदालत में राजीनामा योग्य पेडिंग अपराधिक, चैक बाउंस, एम.ए.सी.टी., दीवानी आदि प्रकरणों को रखे तथा सभी न्यायाधीशगणों को निर्देशित किया कि वह अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणो को लोक अदालत में रैफर करे तथा प्रकरण के पक्षकारों/अधिवक्ताओं की प्रीसिटिंग/सुलहवार्ता करके अधिक से अधिक पेडिंग प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक प्रयास करें एवं 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत को सफल बनाये ।
हरदा से मुईन अख्तर खान