परिचय सम्मेलन का विप्र बंधुओं में किया प्रचार-प्रसार,
खिरकिया। सर्वब्राह्मण समाज का अन्र्तराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 14, 15 एवं 16 को स्टेडियम ग्राउंड खंडवा में रखा गया है। इस सम्मेलन में समाज के स्थानीय युवक-युवती की भागीदारी सुनिश्चित करने रविवार को सामाजिक लोगों ने प्रचार-प्रसार किया। सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राकेश पाराशर के साथ युवा टीम ने विप्र बंधुओं के घर-घर दस्तक देकर सम्मेलन की प्रचार सामग्री प्रदान की। उन्होंने बताया कि खंडवा में समाज का यह चतुर्थ नि:शुल्क सम्मेलन है। हर वर्ष सम्मेलन में परिचय के माध्यम से नवयुगलों के संबंध तय होते हैं। इस साल खिरकिया क्षेत्र से भी सम्मेलन में अविवाहित युवक-युवती पहुंचकर अपना परिचय देकर जीवनसाथी की तलाश करेंगे। सम्मेलन के लिए प्रवृष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है। इस सम्मेलन में प्रदेश के साथ देश के विभिन्न शहरों के युवक-युवती शामिल होंगे। सम्मेलन का प्रचार-प्रसार करते समय समाज के आनंद टैगोर, परीक्षित तिवारी, सोनू तिवारी, विक्की शर्मा आदि उपस्थित थे।