बुधवार, 27 नवंबर 2019

पर्यावरण के घनत्व को बढ़ाती मियावाकी पद्धति “खुशियों की दास्ताँ’’

पर्यावरण के घनत्व को बढ़ाती मियावाकी पद्धति “खुशियों की दास्ताँ''
मियावाकी पद्धति से हुई सघन वनीकरण की शुरूआत
भोपाल |


 

 

 

   
    भोपाल शहर की पहचान उसकी हरियाली और स्वच्छ वातावरण के रूप में देश में विख्यात है। स्वच्छ वातावरण और हरियाली शहर की भव्यता और सुंदरता को बढ़ाती है, जो भोपाल को अन्य नगरों से अलग बनाती है। जनसंख्या और ट्रैफिक के बढ़ते हुए घनत्व ने पर्यावरण को क्षति तो पहुँचाई है, इस भाषाई के लिए सरकार के साथ भोपालियों की सहभागिता प्रशासन ने वृहद स्तर प्रयास शुरू किए है। इस कड़ी में सघन वनीकरण के लिये मियावाकी पद्धति का उपयोग कर सघन वनीकरण के लिये कार्य को भी हाथ में लिया गया है।
    कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के साथ पूरे भोपाल शहर में सघन वनीकरण का कार्य सबके सहयोग से प्रारंभ किया गया है।
    मियावाकी तकनीक से भोपाल शहर में सघन वनीकरण का कार्य किया जा रहा है। “भोपाल शहर हरियाली सा नजारा-जहाँ देखों दिखेगा सुंदर नजारा'' आज बड़ी-बड़ी इमारतें, बढ़ते जनसंख्या घनत्व ने भोपाल शहर को समेट कर रख दिया है। वहीं इस दिशा में अब शासन-प्रशासन नये स्वरूप, नवाचार और घटते वनीकरण को संजोने के कार्य कर रहे हैं। जहाँ एक और प्रशासन भोपाल शहर को हरियाली की चादर पुन: ओढ़ा सके इसके लिये “हरा भरा भोपाल-शीतल भोपाल'' अभियान चलाया जा रहा है, जिससे हरियाली को चारो और बढ़ाया जा सकेगा।
    हरा भरा भोपाल – शीतल भोपाल के तहत मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रंबधन द्वारा ग्राम खजूरीसड़क स्थित श्मशान घाट में मियावाकी पद्धति से सघन वनीकरण का कार्य जिला पंचायत भोपाल के समन्वय से पूर्ण किया गया है। सघन वनीकरण से भोपाल शहर का वातावरण स्वच्छ और सुंदर बने इसके लिए मियावाकी पद्धति से तीन पौधों को एक साथ रोपा गया। इस पद्धति में किसी भी प्रकार की रासायनिक दवा, खाद का उपयोग नहीं किया गया। मियावाकी पद्धति से सिंचाई उपरांत जल का वाष्पीकरण कम होता है और सघन वनीकरण क्षेत्र में खरपतवार की पैदावार भी नहीं होती। पौधरोपण पश्चात पौधों को सीधा रखने हेतु बांस के सहारे जुट की रस्सी से हल्के से बांधी जाती है, जिससे पौधे सीधे रहें।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...