- फसलों को सुखाने के लिए किया जा रहा है हेलीपैड ग्राउंड का उपयोग
बुरहानपुर- खकनार मार्ग के पर ग्राम खडकोद में लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष अतिथियों को हेलीकॉप्टर से आने के लिए तथा उनके हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण करवाया गया था लेकिन कई दिनों से यहां पर कोई विशेष अतिथि नहीं आने से यह हेलीपैड ग्राउंड खाली पड़ा था जिसका उपयोग ग्रामीण खेतों की फसलों को सुखाने के लिए कर रहे हैं आप देख सकते हैं पूरे हेलीपैड ग्राउंड पर फसलें रखी गई है। ग्रामीणों के अनुसार लगातार बारिश होने से फसलें गीली हो गई है तथा सुखाने के लिए कहीं अन्यत्र जगह नहीं मिल पाई इसलिए इस साफ-सुथरे हेलीपैड का उपयोग हम फसलों को सुखाने के लिए कर रहे हैं।