शनिवार, 30 नवंबर 2019

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना-असंगठित कामगारों के लिए

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना-असंगठित कामगारों के लिए



बुरहानपुर  - आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का जिला स्तरीय सम्मेलन बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक श्रम अधिकारी श्री गुलरेज अहमद द्वारा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित कर्मचारियों के लिए एक पेंशन योजना है। जिसका उद्देश्य असंगठित कामगारों की वृद्धावस्था की सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बैठक में बताया गया कि अधिकतर रिक्शा चालक, फेरी वाला, मिड-डे मिल कामगार, बोझ उठाने वाले कामगार, ईट भट्ठा, मोची, कूड़ा बिनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, घर से काम करने वाले कामगार, घर का काम करने वाले कामगार, खेतीहर कामगार, निर्माण कामगार, बीड़ी बनाने वाले कामगार, हाथकरघा कामगार, चमड़ा, आडियो विजुअल कामगार या इसी तरह के अन्य व्यवसायों में काम करने वालो के लिए है।  
इस योजना की योग्यता के लिए मापदंड निर्धारित है। जिसमें प्रवेश की 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। मासिक आय 15 हजार रूपये या इससे कम होना चाहिए। उनके पास आधार कार्ड, बचत/जनधन खाते के दस्तावेज होना अनिवार्य है। यह एक स्वैच्छिक एवं अंशदायी पेंशन योजना है। जिसके तहत पेंशनधारकों को 60 वर्ष की आयु होने के बाद न्यूनतम 3 हजार रूपये की निश्चित पेंशन मिलेगी और यदि पेंशनधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी/उसके पति/पत्नि को पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नि के लिए लागू है।
सहायक श्रम अधिकारी श्री गुलरेज अहमद ने बताया कि इस योजना से जुड़ने के लिए निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड और बचत/जनधन खाते के दस्तावेज के साथ संपर्क कर सकते है। बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, सीएमओ नेपानगर, जनसेवा केन्द्र, संबंधित संघ के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...