बुधवार, 27 नवंबर 2019

प्रकरणों की ऋण माफी के लिए पोर्टल फिर से खोला गया

प्रकरणों की ऋण माफी के लिए पोर्टल फिर से खोला गया
 
भोपाल | 


 

 

 

   
    जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पात्रताधारी शेष प्रकरणों की ऋण माफी के लिए पोर्टल फिर खोला गया है। यह पोर्टल 7 दिसम्बर तक प्रविष्टि के लिए खुला रहेगा। उप संचालक कृषि भोपाल ने बताया कि जिले में दोनों जनपद पंचायत द्वारा पोर्टल पर डाटा शेष प्रकरणों की एन्ट्री किये जाने के लिए 7 दिसम्बर 2019 तक पोर्टल पर कार्य किया जा सकेगा। जिले में दोनों जनपद पंचायत द्वारा शेष प्रकरणों में संशोधित एन्ट्री किये जाने के लिए 7 दिसम्बर तक कार्य किया जा सकेगा।
    उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत पोर्टल पर एन्ट्री हेतु शेष प्रकरणों की विधिवत एन्ट्री उक्त समयावधि में की जायेगी । उन्होंने कहा है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में प्राप्त आवेदनों के अनुसार पोर्टल पर डाटा प्रविविष्ट को संशोधित करने हेतु शासन के आदेशानुसार विस्तृत रूप से प्रक्रिया नियत की गई है। योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर बैंक भी निर्धारित प्रक्रिया और शासन आदेश अनुसार ही कार्यवाही करेंगे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...