मंगलवार, 26 नवंबर 2019

प्याज के तीन थोक व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध 145 क्विंटल प्याज जप्त

















  •  




























प्याज के तीन थोक व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध
145 क्विंटल प्याज जप्त
भोपाल 


 

 

 


    प्याज के क्रय और विक्रय के रिकार्ड का संधारण नही करने भाव सूची और स्टॉक को प्रदर्शित नहीं करने पर करोंद मंडी के तीन व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
    जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति शाह ने बताया कि आज करोंद मंडी में थोक प्याज व्यापारियों के यहाँ अचानक जाँच की गई प्याज के थोक व्यापारी बालाजी ट्रेडिंग,  वसीम ट्रेडिंग,  रमजान, फारुख ट्रेडिंग कम्पनी के यहाँ प्याज क्रय और विक्रय का रिकार्ड नही पाया गया। इसके साथ ही साप्ताहिक रिपोर्ट भी अघतन नही थी। उक्त तीनों फर्म के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्याज व्यापारी अधिनियम में स्टॉक सीमा और जमाखोरी के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 लाख 96 हजार रुपए की 145 क्विंटल प्याज जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...