बुधवार, 13 नवंबर 2019

राख बांध पर बने देश की पहली विधुत परियोजना अनपरा डी प्लांट के 7वीं यूनिट के टरबाइन में लगी आग, चार लोग घायल, अनुभव विहीन अधिकारियों की खुली पोल

राख बांध पर बने देश की पहली विधुत परियोजना अनपरा डी प्लांट के 7वीं यूनिट के टरबाइन में लगी आग, चार लोग घायल, अनुभव विहीन अधिकारियों की खुली पोल


राख बांध पर बने देश की पहली विधुत परियोजना अनपरा डी प्लांट के 7वीं यूनिट के टरबाइन में लगी आग , चार घायल , करोड़ो की क्षति , महीनो के लिये 7वीं इकाई का उत्पादन ठप , अनुभव बिहीन अधिकारियों का खुला पोल । एक हज़ार मेगावाट की अनपरा डी प्लांट की यूनिट नम्बर 7 के टरबाइन जनरेटर में बुधवार की अपराह्न अचानक तेज ब्लास्ट के साथ आग लग जाने से पूरे परियोजना में हड़कंप मच गया है। तथा तेज आग भड़क उठी जिससे टरबाइन जल कर ख़ाक हो गयी । 7वी इकाई में आग लगने से 6वी इकाई भी ट्रिप कर गयी जहाँ उत्पादन ठप हो गया करोड़ो का क्षति बतायी जा रही हैं तथा एक माह तक 7 वी इकाई बहाल न होने की आशंका जतायी गयी हैं ।



वही चार लोगो के घायल होने की सूचना हैं जिन्हें आनन फानन स्थानीय अनपरा बोर्ड चिकित्सालय में पहुचे उपचार जारी हैं , अरविंद सिंह , जयंत तिवारी , अशोक पाल , वरुण गौतम उपचार जारी हैं जिसमे एक की हालत नाजुक बतायी जा रही हैं। धू धू करके आग इतना बढ़ गया की दूर दराज के लोगो को भी परियोजना में लगी आग दिखने लगा तथा दुआ इतना तेज उठा की प्लांट की ऊपरी सतह बदल में धुंआ ही धुँआ मंडराने लगा आस पास के लोग भी भयभीत हो गये । प्लांट में अफरा तफरी के महौल में आग बुझने के प्रयास में जुट गये लेकिन अन्दर कई ऐसे सेन्सटेटिव टरबाइनों के फटने का डर बना रहा । वही कई परियोजनाओं के दमकल कर्मियों ने आग बुझने में जुट गये हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...