बड़वानी- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से ग्राम पंचायत बड़गांव में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम शनिवार को हुआ।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी थे । इस दौरान संस्था के प्राचार्य श्री ए आर मुजाल्दे एवं शिविरार्थी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवक छात्रों ने सात दिवसीय शिविर में प्राप्त अनुभव को बताया।
इस अवसर पर डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने शिविरार्थियों को जीवन में सच्चाई पर चलने हेतु अपने दादा- दादी की कहानी, स्वयं के जीवन की कहानी आदि बातों पर चर्चा कर प्रेरित किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य, आवश्यकता आदि के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया।
इस अवसर पर संस्था के शिक्षक सर्वश्री विवेक श्रोत्रिय, सुरेंद्र सिंह सस्तिया , के सी राठौड़, बीएल मुलेवा, शोभाराम जमरे,देवेंद्र सोनाने, अतुल श्रीवास्तव, कृष्णकांत शर्मा ,गणपति कुमरावत, मनोज कर्मा लोकेन्द्र राठौड़, श्रीमती नीता यादव, पुष्पा मारिया, रचना भाटिया, प्रतिमा वासनिक, माधुरी सोलंकी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी कमल डावर के द्वारा किया गया।