सोमवार, 25 नवंबर 2019

समयापधि पत्रों का समय सीमा में निराकरण करें - कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता

समयापधि पत्रों का समय सीमा में निराकरण करें - कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता
-
अलिराजपुर | 


 

 

 




    कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने समय सीमा बैठक में लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समयावधि पत्रों का निराकरण समय सीमा में करें। इस कार्य में कोताही बरतने वालों पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुशात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही।
    उन्होंने जीएम डीआईसी एवं एलडीएम को निर्देश दिए कि स्व-रोजगार योजनाओं के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करंे। बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए स्व रोजगार योजनाओं व विभिन्न विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत कराए। कलेकटर श्रीमती गुप्ता ने कहा प्रगति की जानकारी प्रत्येक समीक्षा बैठक में उपलब्ध कराए।
    इस बैठक में श्रीमती गुप्ता ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले कहीं भी नकली खाद बीज व औषधि विक्रय न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विभागीय दल गठित कर निगरानी रखे और ज्यादा से ज्यादा सेंपल लिए जा ताकि जिले में कोई भी विक्रेता नकली खाद-बीज, दवा न विक्रय कर सके। उन्होने जिला सहकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की किसी भी सोसायटी में खाद व बीज स्टॉक रखा जाए। किसानों को खाद बीज की उपलब्धता में किसी तरह की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में सीएम हैल्पलाइन और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...