सोमवार, 25 नवंबर 2019

सीएम हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वार एवं टीएल पत्रों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा

सीएम हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वार एवं टीएल पत्रों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा


बुरहानपुर  -  आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम के.आर.बडोले, संयुक्त कलेक्टर श्री.के.के.मालवीय सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा सिरपुर स्थित घुम्मकड़ जाति छात्रावास की पुताई, गेट, बाउन्ड्रीवाल एवं मरम्मत करवाने के निर्देश तथा जो ठेकेदार सही तरीके से काम नहीं कर रहे है उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिये। पीएम किसान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की एवं प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। बुरहानपुर में पीएम किसान की प्रगति 79 प्रतिशत एवं नेपानगर की प्रगति 87 प्रतिशत है। जय किसान फसल ़ऋण माफी योजना के लिए पोर्टल पुनः खोला गया है जो आवेदक आवेदन करना चाहते है यह जानकारी कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके द्वारा दी गई। बैठक में कलेक्टर ने अवैध होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में जन अधिकार कार्यक्रम, आपकी सरकार आपकी द्वार, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया उक्त प्रकरणों का निराकरण संतुष्टीपूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...