बुधवार, 20 नवंबर 2019

स्थानीय लोगों के विरोध से भोपाल, इंदौर और जबलपुर में फ्लायओवर निर्माण अटका

स्थानीय लोगों के विरोध से भोपाल, इंदौर और जबलपुर में फ्लायओवर निर्माण अटका


भोपाल- मध्यप्रदेश के चार प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और देवास में प्रस्तावित फ्लायओवर निर्माण फिलहाल अटक गया है। जबलपुर में स्वीकृत फ्लायओवर का मामला खटाई में पड़ता दिख रहा है, जबकि इंदौर में मेट्रो ट्रेन फ्लायओवर की राह में बाधक बन रही है। देवास में स्थानीय लोगों का विरोध ही इसके आड़े आ रहा है। भोपाल में प्रस्तावित फ्लायओवर का नए सिरे से सर्वे शुरू किया गया है।
राजधानी सहित इन चारों शहरों में करीब 1300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इन फ्लायओवर का निर्माण अब खटाई में जाता दिख रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जबलपुर में दमोह नाका से मदनमहल स्टेशन के आगे तक फ्लायओवर निर्माण के प्रोजेक्ट को भी गति नहीं मिल पा रही है।
इस फ्लायओवर के साथ रेलवे लाइन पर केबल स्टे ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव भी है, लेकिन साढ़े चार किलोमीटर लंबे इस फ्लायओवर की लागत करीब 700 करोड़ रुपए बताई जा रही है। निर्माण से जुड़ा एक ठेकेदार काम छोड़कर जा चुका है।
विभागीय स्तर पर भी इस प्रोजेक्ट को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। जबलपुर के सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने जबलपुर शहर के फ्लायओवर निर्माण के मामले में सरकार पर पक्षपात एवं उपेक्षा का आरोप लगाया है। इन चारों शहरों में यातायात घनत्व और ट्रैफिक जाम के कारण इन फ्लायओवर के प्रोजेक्ट बनाए गए हैं।
भोपाल में हबीबगंज स्टेशन से गायत्री मंदिर तक प्रस्तावित 1.8 किलोमीटर लंबे फ्लायओवर का नए सिरे से सर्वेक्षण शुरू किया गया है। इंदौर शहर में ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए 350 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले फ्लायओवर के मार्ग में मेट्रो प्रोजेक्ट आड़े आने लगा है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि पलासिया चौराहे पर मेट्रो ट्रेन और फ्लायओवर दोनों के मार्ग टकरा रहे हैं। यहां दोनों की क्रॉसिंग हो रही है। फ्लायओवर और मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़ी दोनों ही एजेंसी के बीच अभी इस बात को लेकर तय नहीं हो पाया है कि मेट्रो ट्रेन और फ्लायओवर दोनों का मार्ग क्या रहेगा। यहां फ्लायओवर ऊपर से जाएगा कि मेट्रो अभी यह निश्चित नहीं हो पा रहा।
बताया जाता है कि देवी चामुंडा की नगरी देवास में भोपाल तिराहे से इंदिरा गांधी प्रतिमा तक करीब 800 मीटर लंबे फ्लायओवर निर्माण संबंधी टेंडर इसलिए जारी नहीं हो पा रहे कि स्थानीय स्तर पर उसकी उपयोगिता को लेकर कुछ लोगों ने विभाग के समक्ष सवाल उठा दिए हैं। लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग के मुख्य अभियंता एआर सिंह का कहना है कि चारों फ्लायओवर्स के निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी कर ली गई है, शासन के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।
साभार 
नईदुनिया


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...