बुधवार, 13 नवंबर 2019

तीन पुलिया ओवरब्रिज की एनओसी को लेकर गुस्साए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान  

तीन पुलिया ओवरब्रिज की एनओसी को लेकर गुस्साए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान  



खंडवा, संजय चौबे ।  साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद के महाप्रबंधक गजानन मल्लया के साथ सांसदों की बैठक मंडल कार्यालय नांदेड़ में 13 नवंबर को आयोजित की गई जिसमें खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, हिंगोली के सांसद हेमंत पाटिल, परभणी के सांसद संजय जाधव, औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील, नांदेड़ के सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर ने उपस्थित होकर अपने-अपने क्षेत्र की रेल समस्याओं के साथ रेलवे विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा जीएम से की। रेलवे सलाहकार समिति सदस्य व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नांदेड़ में आयोजित साऊथ सेंट्रल रेलवे की महत्वपूर्ण बैठक में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने उपस्थित होकर रेल संबंधी विकास कार्य एवं कई समस्याओं की ओर महाप्रबंधक माल्या का ध्यान आकर्षित करवाया और शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया। सांसद श्री चौहान ने महत्वपूर्ण रूप से खंडवा लगभग 45 करोड़ की लागत से तीन पुलिया पर बननेे वाले तीन भुजाओं वाले पुल निर्माण को लेकर चर्चा की और कहा कि आपके विभाग की एनओसी नहीं मिलने के कारण यह पुल निर्माण का यह कार्य रूका हुआ है। नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री चौहान ने कहा कि पुल निर्माण को लेकर शीघ्र ही एनओसी जारी करें ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। इस पुल निर्माण की राशि भी स्वीकृत होकर विभाग के पास आ चुकी है। पुल की एनओसी को लेकर रेल महाप्रबंधक ने कहा कि एनओसी की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है शीघ्र ही सिकंदराबाद से इसे रिलीज कर दिया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि हमारे प्रयासों से खंडवा-अकोला ब्राडगेज के लिए करोड़ों रूपए की स्वीकृति बजट में प्रस्तावित करवाई गई है लेकिन खंडवा-अकोला ब्राडगेज के कार्य में जो तेजी आना चाहिए वह नहीं आ पा रही है। ब्राडगेज का यह कार्य जनता के हित के लिए जरूरी है अत: ब्राडगेज के कार्य में रेल विभाग तेजी लाए और यह शीघ्र पूर्ण करे। खंडवा-अकोला के बीच काफी लंबा फारेस्ट क्षेत्र भी है और शासन स्तर पर वन विभाग की एनओसी भी प्राप्त हो चुकी है। खंडवा-जिरवन-अमुल्लाखुर्द-तुकाईथड़ तक ब्रॉडगेज पटरियां शीघ्रता से बिछाकर खंडवा-तुकाईथड़ के बीच रेल परिचालन शुरू करने की बात भी रखी और अन्य सांसदों के साथ ब्राडगेज का कार्य पूर्ण होने तक नांदेड़, अकोला, भुसावल होकर खंडवा ट्रेन चलाने की मांग भी रखी एवं 12719/20 जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक से प्रतिदिन करने के साथ दक्षिण रेलवे के प्लेटफार्म के विस्तार के लिए भी प्लान बनाए व अन्य समस्याओं को भी रखा। बुधवार को दक्षिण रेल मंडल की नांदेड़ में आयोजित बैठक में सांसद श्री चौहान उपस्थित हुए। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी सांसदों के साथ सांसद नंदकुमारसिंह चौहान को भी शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...