उद्यम समागम आयोजन के लिए गाइड लाइन जारी
बुरहानपुर - अपर सचिव एवं विकास आयुक्त (एम.एस.एम.ई.) भारत सरकार मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा गाईड लाइन जारी की गई है। जारी गाईड लाईन के अनुसार प्रत्येक उद्यम के आयोजन की अवधि 2 से 3 दिन की होगी। प्रत्येक उद्यम समागम के लिए वित्तीय आवंटन 10 लाख रूपये अधिकतम होगा जो कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय कमेठी द्वारा चिन्ंिहत एजेन्सी को दिया जायेगा।
वित्तीय आवंटन रूपये 10 लाख रूपये से अधिक का व्यय राज्य सरकार को व्यय करना होगा। राज्य शासन के द्वारा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन कर कलेक्टर के अनुमोदन से उद्यम समागम के आयोजन का क्रियान्यन किया जायेगा तथा निदेशक एमएसएमई डी आई आवश्यक समन्वय करेगे।
मुख्य सचिव उच्च वरिष्ठता के अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करेंगे जो इन कार्यक्रमों के लिए भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के प्रोग्राम डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करेगे। उद्यम समागम एक वृहृद कार्यक्रम है जो सभी राज्यों के जिलों में समयबद्ध किया जाना है।