बुधवार, 20 नवंबर 2019

वाल्मीकि संगठन ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा, मंत्री ने फर्श पर बैठकर सुनी समस्याएं, कहा 15 वर्ष से कर रहे मांगो का 15 दिवस मे करेंगे निराकरण।           

वाल्मीकि संगठन ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा, मंत्री ने फर्श पर बैठकर सुनी समस्याएं, कहा 15 वर्ष से कर रहे मांगो का 15 दिवस मे करेंगे निराकरण।                                              


बुरहानपुर। वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों ने रेस्ट हाउस मे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट से भेंट कर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारीयो ने मंत्री से ठेका पद्धति को बुरहानपुर सहित प्रदेश भर से बंद कर बेरोजगारो को नौकरियो मे नगर पालिक निगम मे सीधी भर्ती एवं अंग्रेजों के समय जिन क्वाटरो में रह रहे उन कवाटरो का मालिकाना हक और घर प्रथा देने की मांग कि। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने समाजजनो की फर्श पर बैठकर समस्याए सुनी। वाल्मीकि संगठन संस्थापक उमेश जंगाले ने मंत्री से कहा कि 15 वर्षों से वह मांगो को मनवाने हेतु सतत प्रयास कर रहे हैं किंतु मांगों का निराकरण आज दिन तक नहीं हो पाया जिस पर मंत्री सिलावट ने कहा कि 15 वर्ष का अधूरा कार्य वह 15 दिवस में करवा कर देंगे। उमेश जंगाले ने बुरहानपुर सहित भोपाल के अधिकारियों पर समय अवधि में कार्य नही करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जिसको मंत्री ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए वाल्मीकि समाज जनों की मांगे एवं समस्याओं का जल्द निराकरण करवाने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान संगठन प्रमुख उमेश जंगाले, संग्राम बालगौहर, सहदेव बोयत, रवि जंगाले, रंजीत निधाने, सुमेर जंगलिया, रुपेश खरे, विजय पथरोल, जसोदा बोयत, नीतू सोनवाल, सुनीता सुंगत, दीपा ढोलकर, गंगा चावरे, शिवानी बोयत, रूपाली जंगाले, सहित 50 से अधिक महिला एवं पुरुष पदाधिकारी मौजूद रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...