वरिष्ठ पत्रकार संजय चौबे के जन्मोत्सव पर पत्रकार संगठनों ने उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामनाओ के साथ दी बधाई
खंडवा- बुरहानपुर- विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर समाज एवं पत्रकारिता में अपनी अमिट छवि बनाने वाले संजय चौबे के जन्म उत्सव पर कई पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि श्री चौबे ने राजधानी दिल्ली , हरियाणा , महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई दैनिक समाचार पत्रों में अपनी नियमित सेवाएं दी है वे आज भी पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं देकर अपनी सामाजिक भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। उनके सादगी पूर्ण व्यवहार एवं परोपकार ने सभी लोगों के मन में अपनी अलग पहचान बनाई है । पब्लिक लुक परिवार की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएँ ।