शनिवार, 30 नवंबर 2019

विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदपूर्ति हेतु काउंसलिंग

विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदपूर्ति हेतु काउंसलिंग


बुरहानपुर  - राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा निर्देशानुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में जिला शिक्षा केन्द्र, सर्व शिक्षा अभियान, बुरहानपुर अंतर्गत दोनो विकासखण्डों में बीएसी/जनशिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति किये जाने हेतु 3 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय, जिला शिक्षा केन्द्र, बुरहानपुर में काउसंलिग का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त काउसंलिग में उपस्थित होने वाले उच्च श्रेणी शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों एवं अध्यापको की राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के निर्देशानुसार काउंसलिग कर प्रावीण्य सूची तैयार कर पदों की पूर्ति की कार्यवाही की जाना है। ईच्छुक उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक उक्त काउंसलिंग में शामिल हो सकते है।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...