रविवार, 15 दिसंबर 2019

आज मनाया जायेगा विजय दिवस- चम्बल कमिश्नर शहीद स्मारक पार्क पर होगा मुख्य आयोजन, जिले भर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

















  •  





















मुरैना | 


 

    राज्य शासन के आदेशानुसार जिले में 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जायेगा। विजय दिवस पर मुख्य कार्यक्रम शहीद स्मारक न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना में दोपहर 12 बजे से होगा। कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के परिपालन में इस दिवस पर सन् 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजनों तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का सम्मान किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा विजय दिवस पर चर्चा एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे पांचवी बटालियन से शहीद स्मारक तक विजय दौड से का आयोजन किया जाएगा। दौड़ने वाले धावक शहीद पार्क पर श्रृदा सुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे मुख्य विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा। दौड़ का आयोजन जिला खेल अधिकारी की देख रेख में किया जावेगा। यह बात चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के निर्देशन में एनआईसी कक्ष सभाकक्ष में बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारियों से कही। इस अवसर पर डीआईजी श्री अशोक गोयल, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, नगर निगम कमिश्नर, जिला सैनिक, शिक्षा, जनसम्पर्क, जिला सैनिक, उच्च शिक्षा सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।  
    बैठक में चम्बल कमिश्नर ने विभिन्न अधिकारियो को दायित्व सौपे गये तथा इस संबंध में विस्तार से निर्देश दिये और कहा कि जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करे।   नगर पालिका निगम के अधिकारी द्वारा कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, पानी, माईक, टेंट आदि की व्यवस्था की जाएगी। जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का दायित्व भी एसडीएम को सौंपा गया। सैनिकों को आमंत्रित करने एवं कार्यक्रम स्थल तक लाने का दायित्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सौंपा गया हैं । विजय दौड के आयोजन का दायित्व जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी निभायेगे। इसी तरह विजय दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की जवाबदारी जिला शिक्षा, गल्स महाविद्यालय, प्राचार्य,डीपीसी शिक्षा अधिकारी को  सौपी गई है। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा आमंत्रण पत्र प्रिंट कराकर तहसीलदार मुरैना को वितरण कराने जिसमें जनप्रतिनिधियों ,गणमान्य नागरिकों को वितरित किये जायेंगे। मीडिया से जुडे पत्रकारों को जनसम्पर्क विभाग की ईमेल आईडी से भेजे जायेंगे तथा शासकीय सेवकों तथा महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र छात्राओ से विजय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
    उन्होने बताया  कि विजय दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह कार्यक्रम तहसील, नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित होंगे। कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को विजय दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। राज्य शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि विजय दिवस के अवसर पर 16 दिसम्बर को सभी शासकीय तथा सार्वजनिक भवनों पर विशेष रोशनी की जायेगी। स्कूलों मे देश भक्ति फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...