शनिवार, 28 दिसंबर 2019

आपसी स्नेह और सामाजिक समरसता का संदेश भी देता है मकर संक्रांति का त्यौहार, आओ करें नई पहल-पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस


*पूर्व मंत्री अर्चना दीदी की पहल पर्यावरण और पोषण को समर्पित प्लास्टिक मुक्त मकर संक्रांति मनाएंगे*


बुरहानपुर। प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के साथ आयोजित बैठक में विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि इस मकर संक्रांति को हम पर्यावरण और पोषण को समर्पित प्लास्टिक मुक्त मकर संक्रांति मनाएंगे। इस हेतु अपने घरों में पोषणयुक्त भोजन, व्यंजनों और प्लास्टिक मुक्त सामग्री का उपयोग करेंगे। इसके साथ ही कपड़े से बनी थैलियों का उपयोग करेंगे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हमें समझना चाहिए कि सरकार हम ही बनाते हैं और गांव-शहर और देश भी हमारा है इसलिए प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छता जागरूकता अभियान भी हमारे लिए ही है। सच तो यह है अगर आज नहीं संभले तो कल हम सरकार को कोसने के योग्य भी नहीं रहेंगे क्योंकि तब तक परिस्थितियां हमारे हाथ से निकल जाएंगी। यह तय है कि हम अपने को एक ऐसे प्लास्टिक युग में ले जा रहे हैं जहां पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होगा। आओ मकर संक्रांति के तिल के लड्डुओं से हम एकदूसरे से मिल कर रहने का ज्ञान लें, समाज में घी-खिचड़ी बन कर रहने की आदत सीखें। समाज एकजुट होगा तो संक्रांति अवश्य घटित होगी, नया सवेरा जरूर आएगा, रिश्तों की सर्द रातें जरूर ऊष्मा भरे दिवस में परिवर्तित होंगी। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शामिल होकर अपने विचार रखें तथा पर्यावरण और पोषण को समर्पित प्लास्टिक मुक्त मकर संक्रांति अभियान में बढ़चढ़कर भाग लेकर अपने-अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करने की बात कही।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...