मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

आयुष औषधालयों में निःशुल्क परीक्षण व औषधि वितरण शिविरों का आयोजन

आयुष औषधालयों में निःशुल्क परीक्षण व औषधि वितरण शिविरों का आयोजन
-
कटनी | 


 

 

 


    जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशानुसार जिले में प्रतिमाह प्रत्येक औषधालयों में दो-दो शिविरों का आयोजन कर निःशुल्क परीक्षण एवं आयुष औषधि का वितरण मरीजों को किया जा रहा है। दिसम्बर माह जिले की प्रत्येक तहसील व विकासखण्ड स्तर पर कुल 64 निःशुल्क आयुष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मुड़वारा में 14 दिसम्बर एवं 17 दिसम्बर, बहोरीबंद में 21 दिसम्बर व 26 दिसम्बर, रीठी में 12 दिसम्बर एवं 19 दिसम्बर, बड़वारा में 13 दिसम्बर एवं 27 दिसम्बर, ढीमरखेड़ा में 20 दिसम्बर एवं 30 दिसम्बर, विजयराघवगढ़ में 18 दिसम्बर एवं 23 दिसम्बर तथा बरही में 28 दिसम्बर एवं 31 दिसम्बर को निःशुल्क आयुष परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविरों का आयोजन होगा। जिला आयुष अधिकारी श्री सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों से अपने निकटतम औषधालयों में आयोजित इन शिविरों का लाभ लेने का आग्रह किया है।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...