मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

अचानक शुरू हुई वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक जारी, नववर्ष में कोई बडी कार्यवाही के आसार

 


*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*


इंदौर में कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने प्रशासनिक और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की, बड़ी बैठक बुलाई, जो सांभागायुक्त कार्यालय में चल रही है । संभवत्या सरकार (भोपाल) से मिले आदेश पर कोई बड़ी कार्यवाही नए साल में की जा सकती है। *लक्ष्मण नगर गृह निर्माण, श्रीराम गृह निर्माण संस्था, न्याय, मज़दूर, आकाश सहित कुछ संस्थाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले कथित समाजसेवियों के विरुद्ध भी कार्यवाही* तय की जा सकती है ।  मोहम्मद शाबिर उर्फ छब्बू, इस्लाम सहित कुछ भूमाफ़ियाओं को कोर्ट से मिले स्टे और इनके फ़रार होने पर ईनाम की राशि बढ़ाने और इनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने पर निर्णय लिया जा सकता है । एक संस्था के नाम पर ग्लोब्स सिटी प्रा.लि. नाम की कम्पनी के पूर्व में जेल जा चुके MD डायरेक्टर रजत विहार नाम से कालोनी में रजिस्ट्री कर बेच दिए गए प्लाट फिर से बेचने का गौरख धंधा कर रहे है इस सम्बंध में मय दस्तावेज़ों के मिली शिकायतों पर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है । बड़े अफसर को धमकी देने वाले भूमाफ़ियाओं पर भी कार्यवाही की जा सकती है ।सहकारिता और पुलिस विभाग के कुछ भ्रष्ट अफसरों के सम्बंध में भी ऊपर रिपोर्ट भेजी जा सकती है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...