मन्दसौर | |
कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी की अध्यक्षता में माफियाओं पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक बुलाई गई। यह बैठक शाम 7:15 बजे संपन्न हुई। बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को कठोर निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध देह व्यापार एवं अवैध मादक पदार्थ पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जिले से यह दोनों चीजें पूरी तरह से साफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इस कार्य में लगे हुए हैं, उनके ऊपर सख्त कार्यवाही करने के साथ ही उन्हें जेल की हवा से वाकिफ करवाया जाए। कार्यवाही में अनावश्यक लोगों को परेशान ना करें बैठक के दौरान उन्होंने विशेष तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि, कार्यवाही उन लोगों पर की जाए जो माफिया हैं। जो माफिया नही है उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान ना करें। अन्य लोग इस कार्यवाही में परेशान नहीं होने चाहिए। इस बात का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें। ढाबे के पीछे छिपे माफिया के साम्राज्य को ध्वस्त करें ऐसे माफिया जो ढाबे की आड़ में अपना पूरा साम्राज्य स्थापित किए हुए हैं। ऐसी साम्राज्य को तुरंत नस्ट करें और उन पर त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की जाए। ढाबे पर कार्यवाही के दौरान यह देखना सुनिश्चित करें कि ढाबे पर देह व्यापार एवं एनडीपीएस के अंतर्गत क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं। इन में एनडीपीएस, देह व्यापार एवं शराब की तस्करी की जाती हैं, उन्हें चिन्हित करें। सभी विभागों से आवश्यक जानकारियां तुरंत एकत्रित करें माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने के लिए ऐसी जानकारियां जो बहुत जरूरी है। ऐसी जानकारियां तहसीलदार, एमपीईबी, पंजीयक, पुलिस, आयकर विभाग, बैंक, नारकोटिक्स विभाग, जिला आपूर्ति विभाग से निकाले। इसके साथ ही ऐसे अपराधी जो प्रतापगढ़ एवं राजस्थान के अन्य जिलों में रहकर जिले में घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्हें चिन्हित कर उनका सफाया करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषभ गुप्ता, एडिशनल एसपी श्री मनकामना प्रसाद, सभी थाना प्रभारी, इसके साथ ही नगरपालिका, इनकम टैक्स, परिवहन विभाग, पंजीयक, एसडीएम, नारकोटिक्स, तहसीलदार उपस्थित थे। |
सोमवार, 23 दिसंबर 2019
अवैध व्यापार एवं मादक पदार्थ पर हो कठोर से कठोर कार्यवाही - कलेक्टर श्री पुष्प माफियाओं को जेल की हवा टेस्ट करवाये - एसपी श्री चौधरी, माफिया के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में संबंधित अधिकारियों की बैठक संपन्न
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
*नीमच। श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो एक्ट), नीमच* द्वारा 17 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरो...