सोमवार, 16 दिसंबर 2019

बगैर अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े, समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

















  •  





















उज्जैन | 


 

 

 


    कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने विभागवार समयावधि-पत्रों तथा 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। प्राथमिकता वाले कार्यों को यथाशीघ्र क्रियान्वित किया जाये। घट्टिया जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विगत बैठक में गौशाला निर्माण कार्य पूर्ण करने की समयावधि बताने के बावजूद आज दिनांक तक कार्य पूर्ण न करने पर कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये हैं। इसी प्रकार बैठक में जिला अन्त्यावसायी समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा हाथकरघा विभाग के सहायक संचालक के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये।

सड़कों की मरम्मत कार्य का पूर्णता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, एमपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम की बारिश में खराब हुई सड़कों की मरम्मत कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों के कार्य का पूर्णता प्रमाण-पत्र इसी माह दिसम्बर अन्त तक उपलब्ध कराया जाये।

गौशालाओं का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किया जाये

कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिले की जनपद पंचायतों में बन रही गौशालाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिये कि अपूर्ण गौशालाओं को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। जनपद पंचायत घट्टिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि गौशाला के निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किये जायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने जानकारी दी कि अभी तक जिले में 23 गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

बगैर अनुमति के कोई भी जिला अधिकारी मुख्यालय न छोड़े

बैठक में समस्त विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे बगैर अनुमति के कोई भी मुख्यालय न छोड़कर जाये। बहुत जरूरी कार्य होने पर अनुमति लेकर ही मुख्यालय से बाहर जायें। समयावधि-पत्रों की बैठक में जिला अन्त्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा हाथकरघा के सहायक संचालक के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित पत्रों के निराकरण होने के बाद पोर्टल पर अपलोड अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन पहले किया जाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ.आरपी तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर, उज्जैन के तीनों एसडीएम तथा सम्बन्धित विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...