शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

बेतवा नदी के उद्गम स्थल को किया जाएगा विकसित प्रशासन और ग्रामवासियों में सहमति

 
-
भोपाल | 


 


    रायसेन जिले के रातापानी अभ्यारण के अंतर्गत वनग्राम झिरी बहेड़ा में ग्रामवासियों से कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव एवं एसपी श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि बेतवा नदी के उद्गम स्थल को विकसित किया जाएगा।
         कलेक्टर, एसपी से चर्चा के दौरान सभी ग्रामवासियों ने  बेतवा नदी के उद्गम स्थल को विकसित किए जाने को लेकर सहमति जताई।  उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर ग्रामवासियों द्वारा आपत्ति करते हुए उदग्म स्थल के विकास की मांग की गई थी। ग्रामवासियों से चर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद इरपाचे भी उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...