गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

भुआणा उत्सव में बनेगी समरसा खिचड़ी घर-घर से एकत्रित होंगे दाल-चावल


हरदा - जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के तत्वाधान में 13 जनवरी से 15 जनवरी तक नर्मदा तटीय क्षेत्र, हंडिया में भुआणा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। भुआणा उत्सव में सभी धर्मो एवं समाज के सभी वर्गो के सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से समरसता खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर  एस. विश्वनाथन ने बताया कि भुआणा उत्सव हरदा जिले के लोगों का अपना उत्सव है। इस उत्सव में समरसता खिचड़ी तैयार करने के लिए लोगों के घरों से दाल-चावल एकत्रित करने का निर्णय लिया गया है। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश प्रारम्भ होने से पहले बच्चों को भुआणा उत्सव के आमंत्रण हेतु पैम्पलेट वितरित किए गए है। अवकाश समाप्ति के बाद स्कूल लौटते समय बच्चों से खिचड़ी के लिए एक मुट्ठी चावल एवं एक मुट्ठी दाल लाने के लिये कहा गया है। स्कूलों में दाल-चावल एकत्रित करने के लिये विशेष पात्र रखवाए जाएँगे। इस प्रकार विभिन्न समुदायों से एकत्रित दाल-चावल से भुआणा उत्सव के दौरान समरसता खिचड़ी तैयार की जाएगी। उत्सव में आने वाले लोगों को यह खिचड़ी वितरित की जाएगी। इसके माध्यम से सामाजिक एकता एवं समरसता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।


हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...