सोमवार, 2 दिसंबर 2019

बिम्ट्स के विद्यार्थियों ने ‘विश्व एड्स दिवस’ पर रैली के माध्यम दिया जागरूकता का संदेश

बिम्ट्स के विद्यार्थियों ने 'विश्व एड्स दिवस' पर रैली के माध्यम दिया जागरूकता का संदेश



 

बुरहानपुर। निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो.बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्याय बुरहानपुर में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने विष्व स्वास्थ्य संगठन एवं शासकीय नेहरू अस्पताल के तत्वावधान में ''विष्व एड्स दिवस'' के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें महाविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग के स्टॉफ एवं 300 से अधिक विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेष दिया।


संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि महाविद्यालय के नर्सिंग और पैरामेडिकल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा ''विष्व एड्स दिवस'' पर जनमानस में एड्स प्रति जनजागृति फैलाने हेतु रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सावित्रीबाई फूले शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय से प्रारंभ होकर कमल टॉकिज, गॉंधी चौक, सुभाष चौक, इकबाल चौक, जयस्तंभ, नेहरू चौक होते हुए पुनःसावित्रीबाई फूले शासकीय कन्या शाला में जाकर समाप्त हुई। तत्पष्चात सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस अवसर पर संस्था के पैरामेडिकल विभाग के डॉ.जैनुद्दीन अली ने रैल को संबोधित करते हुए एड्स के कारणों, उपचार एवं बचाव के तरीकों पर प्रकाष डाला। इस दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टर्स बैनर एवं नारों के माध्यम से आमजन को एड्स के प्रति जागरूकता का संदेष दिया। इस रैली में संस्था के डॉ.जैनुद्दीन अली, शैलेन्द्र उपाध्याय, राधेष्याम तिवारी, डॉ.अनिलकुमार मिश्रा, जहांगीर तड़वी, डॉ.ईरफाना अंसारी, मीतू नामदेव, डॉ.श्रृती महाजन, डॉ.टीना कापडि़या, मयुरी चौहान, अनिता सिसौदिया, रजनी रायकवार एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। रैली के सफल आयोजन पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, संस्था के प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली एवं समस्त स्टॉफ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...